प्रमोद प्रेमी की फिल्‍म ‘हम किसी से कम नहीं’ की शूटिंग शुरु - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1000914539

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 23 अगस्त 2018

प्रमोद प्रेमी की फिल्‍म ‘हम किसी से कम नहीं’ की शूटिंग शुरु

1000898411
PicsArt_08-23-07.05.23


[पटना]     ~अनूप नारायण
भोजपुरी एक्‍टर प्रमोद प्रेमी की भोजपुरी फिल्‍म ‘हम किसी से कम नहीं’ की शूटिंग शुरू । फिल्‍म का निर्माण डिस्‍कवरी फिल्‍म्‍स इंटरनेशनल के बैनर तले किया जाना है और फिल्‍म की शूटिंग गुजरात में होगी। फिल्‍म ‘हम किसी से कम नहीं’ के लेखक – निर्माता मामेंद्र कुमार हैं। उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म की कहानी काफी फ्रेश और इंटरटेनिंग है। इसको लेकर पूरी कास्‍ट उत्‍साहित है। कोशिश होगी कि इस फिल्‍म को साल के अंत तक रिलीज किया जाय।
उन्‍होंने बताया कि प्रमोद प्रेमी भोजपुरी इंडस्‍ट्री के एक उभरते स्‍टार हैं। उनकी अभी एक फिल्‍म भी आने वाली है, जिसका ट्रेलर काफी शानदार है। वे इसमें काफी आकर्षक नजर आये हैं। उनमें प्रतिभा है, इसलिए हमने उन्‍हें फिल्‍म में कास्‍ट किया है। वे फ्युचर के सुपर स्‍टार हैं। अभी तक उन्‍होंने अपने गानों के अलबम और फिल्‍मों में अपनी छाप छोड़ी है। मामेंद्र ने बताया कि फिल्‍म में प्रमोद प्रेमी के अलावा मुख्य कलाकार ज्योति शर्मा,मधु सिंह राजपूत,उमेश सिंह,बालेश्वर सिंह,गिरीश शर्मा,सीमा सिंह,राधे मिश्रा,अशोक डी स्टार,हरीश शर्मा,संजीव कुशवाहा,रोहतास सैनी,मनोज सिंह,हरीश गुप्ता,प्रेम गुप्ता,यादवेन्द्र यादव एवम् शिवानी भारद्वाज आदि नजर आयेंगे। फिल्‍म को नंद किशोर महतो निर्देशित करेंगे।
वहीं, फिल्‍म ‘हम किसी से कम नहीं’ . संगीतकार छोटेबाबा हैं, और गाने में अपनी आवाज दी है इंदु सोनाली, प्रियंका सिंह, अलका झा और खुद प्रमोद प्रेमी। फिल्‍म में एक्‍शन प्रदीप खड़गे का हो‍गा और कोरियोग्राफी संजय कोर्वे कर रहे हैं। आर्ट डायरेक्‍टर अंजनी तिवारी हैं। कैमरा जगमिंदर सिंह हुंडल हैं। मेक अप सरोज मिश्रा,लाइट रमन चौहान ,पोस्टर डिज़ाइनर ब्रिजेश गुरनानी,कैमरा जगन प्रधान,साउंड सैयद शफी,ड्रेस मेन जवाहर वर्मा, स्टिल फोटो प्रदीप मिश्रा,प्रोडक्शन मोनू उपाध्याय व पूजा यादव आदि  हैं।

Post Top Ad -