ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : कक्षा 6, 7 एवं 8 की हो रही फ्री पढ़ाई, शीघ्र करवाएं एडमिशन


बिहार बोर्ड (सरकारी स्कूल) के कक्षा 6, 7 एवं 8 के बच्चों के लिए  गिद्धौर के प्रतिष्ठित कोचिंग इंस्टिट्यूट उन्नति क्लासेज़ में  फ्री पढ़ाई की व्यवस्था की गई है।


उन्नति क्लासेज़, गिद्धौर के मैनेजमेंट ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि बिहार बोर्ड के कक्षा 6, 7 एवं 8 के लिए सुबह-शाम के अलग-अलग बैच बनाये गए हैं। बच्चों से किसी प्रकार का मासिक शुल्क नहीं लिया जायेगा। इस ऑफर का लाभ लेने के लिए जल्द ही एडमिशन कराना होगा। नामांकन पहले आओ, पहले पाओ के तर्ज पर होगा। बैच भर जाने पर नामांकन नहीं लिया जायेगा।

नामांकन के इच्छुक छात्र-छात्राएं अथवा अभिभावक संस्थान के कार्यालय (लाईफ़ कैंपस, महावीर मंदिर, सिनेमा हॉल के सामने, गिद्धौर) आकर नामांकन करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 7992483301 पर कॉल भी किया जा सकता है। पाठकों को जानकारी से अवगत करते चलें कि, उन्नति क्लासेज़ गिद्धौर को  गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए भी सम्मानित किया जा चूका है.