खैरा : अवैध रूप से बिजली चोरी करने के मामले में FIR दर्ज - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1000914539

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021

खैरा : अवैध रूप से बिजली चोरी करने के मामले में FIR दर्ज

1000898411

 

PicsArt_07-23-09.49.33

KHAIRA / खैरा (प्रह्लाद कुमार) :-

अवैध रूप से बिजली की चोरी में बिजली विभाग ने सख्त रूप इख्तियार कर लिया है। विभागीय निर्देशन का अनुसरण करते हुए कनीय अभियंता भी आने दायित्वों के  प्रति गम्भीर नजर आ रहे है।

 बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता दिलीप  कुमार को हरना गांव में  बिजली चोरी की गुप्त सूचना मिली थी। इसके लिए एक छापेमारी दल का गठन किया गया था,  जिसमें कार्यपालक अभियंता बृजेश कुमार, दिलीप कुमार, लोकनाथ कुमार कनीय अभियंता, दीपक कुमार  कई गांव पहुंचे और अवैध रूप से धान- कुट्टी मिल चला रहे    हाकिम ताँती  के पुत्र रोहित  ताँती,  जो अवैध रूप से बिजली का चोरी का धान कुट्टी का  मिल चला रहे थे, उनकी बिजली काटी गई।  साथ ही कार्रवाई करते हुए उनके ऊपर ₹108951 का जुर्माना किया गया। वहीं, दूसरी ओर सिंगारपुर गांव में छापेमारी कर परमेश्वर साह के पुत्र राजकुमार साव  एवं दिलीप साव  पर ₹7529 का जुर्माना किया गया । दोनों के ऊपर खैरा थाना में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।


Edited by : Abhishek Kr. Jha



Post Top Ad -