अलीगंज : पीड़ित परिजनों से मिलकर कांग्रेस नेता ने दी सांत्वना, किया आर्थिक सहयोग - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1000914539

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

अलीगंज : पीड़ित परिजनों से मिलकर कांग्रेस नेता ने दी सांत्वना, किया आर्थिक सहयोग

1000898411
IMG-20200731-WA0008


अलीगंज : प्रखंड दीननगर पंचायत के नागोहीह गांव पहुंचकर पीडित परिजनों से समाजसेवी सह ऑल इंडिया कांग्रेस वर्कर्स के जमुई जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र पासवान उर्फ गुरु जी ने मुलाक़ात कर सांत्वना दी और उन्हें ढाढ़स बंधाया। साथ ही मृतक के पत्नी उषा देवी को पांच हजार नगद देकर आर्थिक मदद भी किया। उन्होंने शोकाकुल परिजनों को बताया कि इस दुख की घड़ी में हम सभी आपके साथ हैं। जहां तक हम से बन पायेगा उतना मदद जरूर करूंगा। वहीं दीननगर गांव में भी बीते गुरूवार की दोपहर वज्रपात से दो बच्चे की मौत हो गई थी। दुखद समाचार मिलते ही समाजसेवी गांव जाकर पीडित परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी और उन्हें ढाढ़स बंधाया। साथ ही तीनों मृतक परिजनों को 5-5 हजार नगद देकर आर्थिक सहयोग प्रदान किया।

बता दें कि बीते गुरूवार की दोपहर अलीगंज प्रखंड के दीननगर पंचायत के दीननगर व नागोडीह गांव में दो अलग-अलग जगहों पर वज्रपात होने से नागोडीह गांव के किसान रामाशीष यादव व दीननगर आहर में मवेशी चरा रहे मो जसीम का 14 वर्षीय पुत्र दिलखुश व मो मेराज का 15 वर्षीय पुत्र खुर्शीद की मौत वज्रपात होने से तीनों की मौत घटना स्थल पर ही हो गया था। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता रविशंकर सिंह, किसान श्री धर्मेद्र कुशवाहा, ऑल इंडिया कांग्रेस वर्कर्स के अलीगंज प्रखंड अध्यक्ष नगीना चंद्रवंशी, युवा कांग्रेस के सिकंदरा विधानसभा अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह, प्रमोद प्रेमी के अलावे दर्जनो लोग मौजूद थे।

Post Top Ad -