【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-
गंगरा स्थित बाबाकोकिलचंद धाम समिति ने मार्गदर्शक मंडल सदस्य एवं प्रसिद्ध जनकवि ज्योतिद्र मिश्र से मुलाकात किया। इस मुलाकात में मन्दिर निर्माण, विचारमंच का विस्तारीकरण एवं इसे विकसित करने को लेकर श्री ने मार्गदर्शन व आवश्यक दिशा- निर्देश बताया। इस मुलाकात में उन्होंने जमुई झाझा मुख्य सडक गंगरा मोड के पास एक बोर्ड पे बाबा कोकिलचंद धाम गंगरा एवं तीर का निशान लिखवाकर यथाशीघ्र लगाने का सुझाव दिया ।
श्री मिश्र के द्वारा दिये गए इस सुझाव का स्वागत करते हुए मंच के संयोजक चुनचुन कुमार ने उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके दीर्घायू की कामना की। इस मौके पर आचार्य श्री आशीष पांडेय सहित अन्य समाजसेवी व मंच से जुड़े सदस्य मौजूद थे।