झाझा विधायक दामोदर रावत ने किया गिद्धौर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शनिवार, 28 जून 2025

झाझा विधायक दामोदर रावत ने किया गिद्धौर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण

  • अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
  • योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने को लेकर सरकार प्रतिबद्ध : दामोदर रावत 

गिद्धौर/जमुई। झाझा के विधायक दामोदर रावत ने बुधवार को गिद्धौर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय परिसर का जायजा लिया और वहां मौजूद लोगों से उनके कार्यों एवं समस्याओं के बारे में जानकारी ली। विधायक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी ई. सुनील कुमार तथा अंचलाधिकारी आरती भूषण को निर्देशित किया कि आमजन की समस्याओं का समाधान समयबद्ध और सुगम तरीके से किया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि कार्यालय में आने वाले नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। श्री रावत ने निरीक्षण के दौरान कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार जनता को बेहतर सेवाएं देने और योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों से जनकल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और उनका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने पर बल दिया।
निरीक्षण के दौरान कई आम नागरिकों ने विधायक से अपनी व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्याएं साझा कीं, जिनमें से अधिकांश को मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर समाधान की दिशा में कार्रवाई शुरू करवाई गई। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, कर्मियों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Post Top Ad -