Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : कुशल युवा कार्यक्रम की ऑन सेट प्रोफिशिएंसी परीक्षा आयोजित

[गिद्धौर | अभिषेक कुमार झा] :- बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा कुशल युवा कार्यक्रम में गुणवत्ता बरकरार रखने के लिए इसमें कार्यरत तमाम लर्निंग फेसीलिटेटर ऑन सेट प्रोफिशिएंसी की ऑनलाइन परीक्षा में सम्मिलित हुए।
रविवार को बिहार सरकार के सात निश्चय योजना अंतर्गत चल रहे कुशल युवा कार्यक्रम में संचालित प्रशिक्षण केंद्र में कार्यरत सभी लर्निंग फैसिलिटेटर के  ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन जमुई के जन भावना सेवा संस्था एवं जन विकास समिति इटासागर के प्रशिक्षण केंद्र में लिया गया। परीक्षा दो-दो पालियों में ली गई जिसकी अवधि 2 घंटे की थी। जिला कौशल प्रबंधन नित्यानंद गर्ग एवं कलस्टर मैनेजर अभिषेक कुमार के कड़ी निगरानी  में  हुई इस परीक्षा में कुल 80 प्रशिक्षकों ने भाग लिया। 
वहीं चल रहे इस ओनलाइन परीक्षा का औचक निरिक्षण जिला निबंधन के प्रबंधक गजेंद्र कुमार ने  किया।
  परीक्षा के दौरान दोनों सेंटर के संचालक रजनीश कुमार एवं रोहित रंजन भी काफी सक्रिय दिखे।

खबर से अवगत करते चलें कि, अगर इस परीक्षा में परीक्षार्थी सफल नहीं होते हैं  तो वैसे प्रशिक्षण केंद्र का नामांकन तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया जाएगा। इस परीक्षा में सोनो,गिद्धौर,झाझा,जमुई,सिमुलतला, आदि प्रशिक्षण केन्द्र के लर्निंग फैसिलिटेटर अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराते नज़र आए|
(न्यूज़ डेस्क) | 11/02/2018,रविवार

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ