Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : डी. के. डिजिटल स्टूडियो में हुई लाखों की चोरी, छप्पर फाड़कर घुसे थे चोर, मामला दर्ज

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 8 मई 2024, बुधवार : गिद्धौर प्रखंड एवं थाना क्षेत्र के गिद्धौर बाजार में संचालित डी. के. डिजिटल स्टूडियो में बीते रात चोरों द्वारा दुकान के खपरैल का छप्पर फाड़कर हजारों रुपये के बेशकीमती सामानों सहित नकदी की चोरी कर लेने का एक मामला प्रकाश में आया है। घटना की जानकारी तब हुई जब बुधवार की सुबह उक्त स्टूडियो के संचालक दिनेश कुमार स्टूडियो खोलने आए। 
घटना के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार गिद्धौर बाजार में दुर्गा मंदिर मार्ग पर बंदर छाप बीड़ी गोदाम के समीप दिनेश कुमार द्वारा संचालित डी. के. डिजिटल स्टूडियो के खपरैल का छप्पर फाड़ कर दराज में रखे नकदी चार हजार पांच सौ रुपए काउंटर पर रखा कंप्यूटर, प्रिंटर, डीएसएलआर कैमरा, सरकारी शिक्षकों का कुछ कागजात सहित अन्य कई सामानों की चोरी कर ली।
इस चोरी की घटना से पीड़ित स्टूडियो संचालक दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया -
रोज की तरह मंगलवार की शाम हम अपनी स्टूडियो बंद कर घर चले गए। जब बुधवार की सुबह दुकान खोला तो देखा भीतर का सामान अस्त व्यस्त है और दुकान के छत का खपरैल छप्पर उखाड़ कर कंप्यूटर, प्रिंटर, डीएसएलआर कैमरा सही कई अन्य जरूरी सामान चोरी कर लिया गया है।

वहीं इस संदर्भ में गिद्धौर थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने बताया -
डी. के. डिजिटल स्टूडियो के संचालक पीड़ित दिनेश कुमार द्वारा थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ