ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : बारिश के बाद मौसम में बदलाव से तेज गर्मी से मिली राहत

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 9 मई 2024, गुरुवार : गिद्धौर और आसपास के क्षेत्रों में बीते बुधवार की देर शाम और गुरुवार को दिन में हुई बारिश ने चिलचिलाती गर्मी से लोगों राहत दिलाई। लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आए और बाजारों में भीड़ भी देखी गई।

मौसम के बदलने से लोगों की उत्सुकता बढ़ी और खुशनुमा वातावरण ने एक नई ऊर्जा का संचार किया। तेज लू, उमस और गर्मी की चपेट में रहने वाले क्षेत्रवासियों को इस बारिश ने बड़ी राहत दी। इस बारिश से किसानों के चेहरे पर भी मुस्कान नजर आई। 
वहीं इस बारिश के बाद डॉ. चंद्रेश्वर सिंह ने लोगों को विशेष एहतियात बरतने की सलाह दी है। डॉ. सिंह ने कहा है कि तेज गर्मी का बाद हुई बारिश से मौसम में अचानक से बदलाव हुआ है। ऐसे में गंभीर बीमारियों, विशेषकर बीपी, शुगर, अस्थमा, हृदय रोग की समस्याओं वाले लोगों को नियमित दवाइयों का सेवन करना है। संयमित आहार लेना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ