Breaking News

6/recent/ticker-posts

"हमरा राशन कार्ड है, तहियो डीलर अनाज नै दे है", मौरा में बुजुर्ग महिला ने डीएम से की शिकायत, जानिए

मौरा/गिद्धौर (Maura/Jamui), 5 मई 2024, रविवार : बीते शनिवार को जमुई जिलाधिकारी राकेश कुमार (Jamui DM Rakesh Kumar) मौरा पहुंचे। यहां उनकी मुलाकात मौरा गांव निवासी 75 वर्षीय जनकबा देवी से हुई।

जनकबा देवी ने जिलाधिकारी से फफकते हुए बताया -
हुजूर डीलर हमरा अनाज नैय दे है। हमर घर में कमवे वाला कोय नैयह। एगो बेटवा है ऊहो पागल है। जबकि हमरा पास राशन कार्ड है।
इतना कहते जी जनकबा फूट फूट कर रोने लगती है। डीएम वयोवृद्ध जनकबा देवी की बात सुन तत्क्षण एसडीओ अभय कुमार तिवारी को डीलर पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा की गरीब-गुरबा को सरकार अनाज उपलब्ध करा रही है, तो इन्हें क्यों नही मिल रहा है?
एसडीओ अभय कुमार तिवारी द्वारा आन द स्पाट एमओ गिद्धौर को फोन लगाकर जनकबा देवी व उनके स्वजनो को अविलंब राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही किस परिस्थिति में इन्हे डीलर द्वारा राशन नही दिया जा रहा है, इसकी रिपोर्ट की मांग एमओ से की। डीएम ने कहा की अनाज वितरण मामले में अगर पीडीएस दुकानदार की धांधली पाई गई तो उनका भी लाइसेंस रद्द कर दुकानदार पर विभागीय कार्रवाई की जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ