मौरा/गिद्धौर (Maura/Gidhaur), 5 मई 2024, रविवार : बीते शनिवार को गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत मौरा गांव में जल संकट का जायजा लेने पहुंचे डीएम राकेश कुमार (Jamui DM Rakesh Kumar) का काफिला मौरा गांव में बने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्वास्थ्य उपकेंद्र मौरा परिसर में ठहर गया। स्वास्थ्य उपकेंद्र में ताला बंद देख डीएम सकते आ गए। उनके साथ चल रहे जिला चिकित्सा पदाधिकारी कुमार महेंद्र प्रताप से कहा की देखिए सुदूर ग्रामीण इलाकों में आपके स्वास्थ्य विभाग का क्या हाल है। आपके स्वास्थ्यकर्मी ताला बंद कर फरार हैं। स्वास्थ्य उपकेंद्र पर डीएम का काफिला रुकते ही आसपास के ग्रामीण वहां आ गए और डीएम साहब के सामने स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी।
वार्ड सदस्य संजय सिंह, रामोतार सिंह, त्रिपुरारी राम, विशेश्वर राम, राधे यादव, जागो यादव, सुखदेव सिंह, संतोष सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने डीएम राकेश कुमार के सामने बताया की हुजूर जब से यह स्वास्थ्य उपकेंद्र बना है तब से इस भवन में ताला ही लटका रहता है। जिसकी वजह से हम गांववासी स्वास्थ्य विभाग के उदासीन रवैये के कारण अपना इलाज मोटी रकम खर्च कर प्राइवेट अस्पतालों जाकर करवाने को विवश है।
ग्रामीणों की बात सुनते ही डीएम राकेश कुमार ने सीएस से सवाल किया कि यह स्वास्थ्य उपकेंद्र क्यों बंद रहता है? इसकी रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर कार्यालय में समर्पित करने को कहा। साथ ही कहा की अगले दिन से यह केंद्र सुचारू रूप से चालू रहे इसकी जिम्मेवारी आपकी है। उन्होंने कहा कि जिन-जिन स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी यहां लगी है, तत्काल उनका वेतन बंद कर उन पर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ कर मुझे सूचित करें। किसी भी हाल में ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेपटरी नही होने दिया जाएगा। ग्रामीण इलाको में निवास कर रहे लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले यह हमलोगो का संकल्प है।
0 टिप्पणियाँ