गिद्धौर : पुलिस के हाथ लगा रुपये से भरा बैग, सत्यापन जारी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1000914539

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 24 जुलाई 2019

गिद्धौर : पुलिस के हाथ लगा रुपये से भरा बैग, सत्यापन जारी

1000898411
IMG_20190724_235535

[न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा] :-

बुधवार की देर संध्या गिद्धौर पुलिस को एक बैग मिली, जिसमे कुछ कपड़े व पैसे रहने का मामला प्रकाश में आया।
IMG_20190724_235718

गिद्धौर रेलवे स्टेशन से सटे एक बहियार में पड़ा ये नीली बैग लावारिश अवस्था में पड़ी थी। गिद्धौर पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही स्पॉट पर पहुंच कर बैग को अपने कब्जे में ले लिया।
 इस बाबत पूछे जाने पर गिद्धौर थाना अध्यक्ष आशीष कुमार ने संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि प्राप्त हुए बैग से कुछ कपड़े व 5 लाख 62 हज़ार 6सौ रुपये मिले हैं। बैग से एक जेबा खातून नामक मरीज की पर्ची भी मिली है। मामले से जुड़े पहलुओं का सत्यापन किया जा रहा है।
इनपुट :- [सदानन्द पंडित

Post Top Ad -