पटना : फर्टिलिटी रिसर्च सेंटर के नए शाखा का शुभारम्भ 24 जुलाई को - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1000914539

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 21 जुलाई 2017

पटना : फर्टिलिटी रिसर्च सेंटर के नए शाखा का शुभारम्भ 24 जुलाई को

1000898411
Gidhaur.com_Patna_21-07
महिला चिकित्सा को समर्पित पटना स्थित अत्याधुनिक तकनीकों से सुसज्जित बिहार का आधुनिक व विश्वसनीय केंद्र विमेंस हॉस्पिटल एंड फर्टिलिटी रिसर्च सेंटर के वार्षिकोत्सव के अवसर पर पटना में ही सेक्टर J-408, पी.सी. कॉलोनी, कंकड़बाग में सेंटर की दूसरी शाखा को शुभारम्भ आगामी सोमवार, 24 जुलाई को होगा। विमेंस हॉस्पिटल एंड फर्टिलिटी रिसर्च सेंटर के इस नए शाखा में प्रतिदिन चौबीसों घंटे इलाज की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
 Rs 100 Mobile Recharge, Limited Period Offer
केंद्र के विशेषज्ञ डॉ. कुमारी अनुराग एवं डॉ. संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विमेंस हॉस्पिटल एंड फर्टिलिटी रिसर्च सेंटर में अत्याधुनिक तरीके से स्त्री व पुरुष निः संतानता, दूरबीन सर्जरी, हाई-रिस्क प्रेगनेंसी, पेनलेस डिलीवरी, इलेक्ट्रॉनिक फेटल मॉनिटरिंग, फेटल मेडिसिन, जेनेटिक काउन्सलिंग, पोस्ट-मोनोपॉजल हॉर्मोन थेरेपी आदि के इलाज की व्यवस्था उपलब्ध है।
Click : Mobile @ Low Price
चिकित्सक द्वय ने बताया कि बिहार में यह पहली बार है कि किसी निजी संस्थान द्वारा स्त्री व पुरुष निः संतानता के क्षेत्र में टेलीमेडिसिन तकनीक से मरीजों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। टेलीमेडिसिन तकनीक से मरीजों को इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों द्वारा चिकित्सकों से संवाद स्थापित कर घर बैठे समय-समय पर इलाज सम्बंधित उचित चिकित्सकीय परामर्श मिलते रहता है। ऐसे में उन्हें अस्पताल अथवा क्लिनिक के बार-बार चक्कर नहीं लगाने पड़ते। 
 Rs 100 Mobile Recharge, Limited Period Offer
साथ ही उन्होंने बताया कि बिहार में इस तरह की सुविधाओं का लम्बे समय से अभाव रहा है जिस कमी को दूर करने के लिए न्यूनतम खर्च में इस संस्थान द्वारा अत्याधुनिक तकनीक से इलाज करने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है। 

(अनूप नारायण)
पटना        |        21/07/2017, शुक्रवार 
www.gidhaur.com

रुपया 100 का रिचार्ज, क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर डालें

Post Top Ad -