【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-
एक ओर कोरोना का टीका लगाने के लिए लगातार जनजागरूकता अभियान चलाई जा रही रहा है, प्रखंड स्तर तक अधिकारियों के बैठक का दौर जारी है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूरा करने को विभाग एड़ी चोटी का जोर लगा रही है प्रयासरत है, वहीं दूसरी ओर दो दिनों से हो रही वैक्सीन की कमी से टीकाकरण अभियान पर पलीता लगा रहा है। गिद्धौर के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर शुक्रवार को भी वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण अभियान का खाता भी नहीं खुला, और वैक्सीन लेने आये लोग टीकाकरण केंद्र से बेरंग लौट गए।
गिद्धौर स्थित दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ◆ gidhaur.com |
बता दें, 18 से 44 साल के लोगों के टीकाकरण के लिए गिद्धौर स्थित कन्या मध्य विद्यालय को भी टीकाकरण केंद्र बनाया गया था, जहां वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण वैक्सीनेशन प्रभावित रहा। स्थानीय स्वास्थ्यकर्मीयों ने इस बाबत बताया कि 18 से 44 साल के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए जिला से उपलब्ध कराया गया वैक्सीन समाप्त हो जाने के कारण पिछले दो दिनों से वैक्सीनेशन बाधित है। वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद विभागीय मापदंडों के अनुरूप पुनः वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
0 टिप्पणियाँ