ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : कन्या मध्य विद्यालय के समीप नाले का होगा पुनर्जन्म, चावल लदे ट्रक से हुआ था ध्वस्त

Gidhaur (News Desk) | अभिषेक कुमार झा】: मुख्यायल स्थित कन्या मध्य विद्यालय (Kanya Madhya Vidyalay) के समीप ध्वस्त हो चुके नाले को अब पुनर्जीवन मिलने जा रहा है। कई महीने से जर्जर अवस्था में पहुंच चुके नाले की सूरत और सीरत अब पंचायत स्तर से बदलने की सूचना है। पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा इसकी पहल शुरू कर दी गई है। नाले के जीर्णोद्धार के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। 

निर्माण अवस्था मे नाला।      ◆ gidhaur.com

विदित हो बीते 13 जून को उक्त विद्यालय के समीप एक माल वाहक ट्रक चावल अनलोड करने रुकी थी इसी क्रम में नाले के किनारे भारी वजन से एक तरफ का हिस्सा धंस गया था, वाहन चालक के काफी मशक्कत के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से क्रेन के द्वारा ट्रक को खींचकर बाहर निकाला गया था। क्षेत्र के सर्वाधिक पढ़ा जाने वाले पोर्टल gidhaur.com पर प्रमुखता से खबर प्रसारित करने के महज सप्ताह बाद ही पंचायत प्रतिनिधियों ने नाले को संजीवनी दे दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ