Breaking News

6/recent/ticker-posts

सेवा : माँ विषहरी की संध्या आरती से भक्तिमय हुआ माहौल

[सेवा | शुभम् कुमार]:
शनिवार को गिद्धौर प्रखण्ड के सेवा पंचायत अन्तर्गत निचली सेवा स्थित माँ विषहरी स्थान के प्रांगण में संध्या आरती का आयोजन विधिवत रूप से मंत्रोच्चाराण के साथ किया गया, जिसमें दर्जनों भक्तजन ने अपनी हाजिरी लगाई.
बताते चलें की इस संध्या आरती का आयोजन त्रिमूर्ति क्लब सेवा के सौजन्य से किया गया और निर्णय लिया गया की अब से प्रत्येक शनिवार माँ विषहरी की संध्या आरती की जायेगी. आरती सम्पन्न होने के बाद प्रसाद के रूप में लड्डू और बताशे का वितरण किया गया. वहीं त्रिमूर्ति क्लब द्वारा शुरू की गई इस पहल की गाँव में काफी सराहना हो रही है. प्रथम संध्या आरती के सफल आयोजन में कल्ब के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. बता दें की इसके पूर्व मंगलवार को बजरंगबली की संध्या आरती की गई.
इस पावन मौके पर व्यास यादव, रामचन्द्र पासवान, रंजीत साव, विष्णुदेव साव, नन्दू साव, प्रमोद यादव, अमरदीप, रविन्द्र कुमार, बब्लु, प्रेम, देवनंदन, राजीव, सुनील, विकाश, दिवाकर, शुभम् सहित दर्जनो सदस्य एवं भक्तजनों ने माँ विषहरी के दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज कर माहौल को भक्तिमय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.