ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर के द डेफिनिट सक्सेस कोचिंग सेन्टर में इंटर-मैट्रिक के सफल परीक्षार्थी हुए सम्मानित


गिद्धौर/जमुई। गिद्धौर के पतसंडा वार्ड 1 में संचालित द डेफिनिट सक्सेस कोचिंग सेन्टर में सम्मान समारोह आयोजित कर इंटर-मैट्रीक परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक कुमार झा ने समारोह में बतौर अतिथि शिरकत करते हुए बच्चों को पारितोषिक देकर पुरस्कृत किया।

अभिषेक झा ने कहा कि, कोचिंग संचालक सौरभ सिंह व शुभाषिणी सिंह के अथक मेहनत का ही परिणाम है कि, विगत कई वर्षों से यहां के बच्चे मैट्रीक व इंटर परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र को गौरवान्वित करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि, शिक्षा में संस्कारों को सम्मिलित कर शिक्षक नव भारत के निर्माण में योगदान दे सकते हैं। इसमें युवा छात्राए की भूमिका अहम है। कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में पुरस्कृत बच्चों के बीच सफलता के मूलमंत्र भी परोसे गए।

पुरस्कृत होने वालो में करण कुमार, अनिशा कुमारी, सूरज कुमार, रोहित कुमार, तनिषा कुमारी , रश्मि कुमारी , रिया, साहिल,प्रियांशु, जान्वी कुमारी, अंकेश कुमार का नाम शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं