गंगरा : डाॅ. संजय बने केन्द्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल, गिद्धौर का बढ़ाया मान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 8 December 2018

गंगरा : डाॅ. संजय बने केन्द्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल, गिद्धौर का बढ़ाया मान

{न्यूज डेस्क | अभिषेक कुमार झा}:-

गरीबी के आंचल में संसाधनों की सदैव कमी रही है। इन कमियों से जूझते हुए संघर्ष और मेहनत का दामन पकड़कर समाज के कई हस्तियों ने सफलता की दास्तां लिखी है।
इन्हीं सफल पुरूषों में गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत गंगरा पंचायत निवासी डाॅ. संजय कुमार का भी नाम है जिन्होंने केन्द्रीय विद्यालय प्रिंसिपल 2018 पद की लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार पास कर प्रतिभा की उर्वरक धरती गिद्धौर का मान बढ़ाया है।

गिद्धौर को गौरवान्वित करने वाले रविन्द्र सिंह के पुत्र डाॅ. संजय कुमार वर्तमान में नई दिल्ली स्थित केंद्रीय विद्यालय आरकेपुरम में कार्यरत हैं।
मैट्रिक की परीक्षा हाई स्कूल केशोपुर, तथा इंटर एवं स्नातक की परीक्षा के के एम काॅलेज जमुई से उत्तीर्ण होने के बाद इन्होंने पीजी एवं पीएचडी की उपाधि भागलपुर युनिवर्सिटी से प्राप्त की और फिर बनारस से बीएड किया। इस बार इन्होंने बीपीएससी की लिखित परीक्षा भी पास कर ली है।

इस कामयाबी पर इनके चचेरे चाचा स्थानीय समाजसेवी सह शिक्षक चुनचुन कुमार, भाई अनन्त कुमार पूर्व मंत्री दामोदर रावत,जहानाबाद सांसद अरुण कुमार, डाॅ.लखनलाल पाण्डेय,नीरज सिंह, चंदन कुमार , पवन सिंह, विजय पांडेय, सुनील सिंह, शिक्षक अरविंद कुमार मुन्ना सिंह, शंभु सिंह, मुकेश सिंह आदि ने उन्हे बधाई देते हुए इनके सफल जीवन की कामना की। 

Post Top Ad