ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : मौरा पंचायत के गैरमजरूआ गांव के चार घरों में लगी आग, खाना पकाने के दौरान उड़ी चिंगारी



मौरा/गिद्धौर। गिद्धौर प्रखंड एवं थाना क्षेत्र अंतर्गत मौरा पंचायत के गैरमजरूआ गांव में बीते बुधवार को दिन में चार घरों में भीषण आग लग गई। आग लगने की वजह खाना पकाने के समय अचानक चिंगारी उड़ने की बात कही गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मौरा पंचायत के गैरमजरूआ गांव निवासी लखन मांझी के परिजन अपने घर में खाना बना रहे थे। इसी दौरान चिंगारी उड़ने से लखन मांझी के घर में भीषण आग लग गई।


इस घटना में आग के लपटों के चपेट में आकर बगल के पड़ोसी टूना मांझी, मुकेश मांझी, प्यारे मांझी के घर फूस के रहने के कारण आग लग गई। हालांकि ग्रामीणों के अनुसार इस अगलगी के घटना में अब तक किसी भी घरवालों के परिजनों के हताहत होने की बात नहीं बताई जा रही है। ग्रामीणों के आपसी सहयोग से आग पर काबू पाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ