जमुई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राकेश कुमार ने समाहरणालय के संवाद कक्ष में कलमबाजों को संबोधित करते हुए कहा कि 40 जमुई लोकसभा क्षेत्र (सु.) के लिए मतदान प्रथम चरण में 19 अप्रैल को कराया जाएगा। इसके लिए बुधवार को प्रचार कार्य थम गया है। 164 तारापुर विधानसभा क्षेत्र , 240 सिकंदरा (अजा) , 241 जमुई , 242 झाझा तथा 243 चकाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तमाम मतदान केंद्रों पर सुबह 07:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक ईवीएम का बटन दबेगा वहीं 169 शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के तहत नामित बूथों पर सुबह 07:00 बजे से संध्या 06:00 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
जिला प्रशासन स्वतंत्र , निष्पक्ष , पारदर्शी , भयमुक्त , एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए कटिबद्ध है। जिला में 15 एसएसटी और 05 मल्टी एजेंसी चेक पोस्ट अग्राह्य कार्यों पर निगाह रख रही है वहीं अंतर जिला और अंतर राज्य सीमा पर भी चेक नाका स्थापित कर एक- एक चीजों पर चौकसी बरती जा रही है। जिला के सभी मतदान केंद्रों को सेक्टर दंडाधिकारी , जोनल दंडाधिकारी , सुपर जोनल दंडाधिकारी और मास्टर ट्रेनर की क्यूआरटी टीम समेत कुल चार लेयर में सुरक्षा प्रदान किया गया है। संबंधित थाना अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग करेंगे। शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला को 146 सेक्टर , 49 जोन और 14 सुपर जोन में बांटा गया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ईवीएम की चर्चा करते हुए कहा कि 1941 कंट्रोल यूनिट , 1941 बैलेट यूनिट और 1941 विवीपैट मतदान के लिए दुरुस्त है। तकनीकी बाधा से निपटने के लिए 388 कंट्रोल यूनिट , 388 बैलेट यूनिट और 579 विवीपैट को सुरक्षित रखा गया है।
उन्होंने वेब कास्टिंग मतदान केंद्रों की जानकारी देते हुए कहा कि 164 तारापुर विधानसभा क्षेत्र में 170 , 169 शेखपुरा में 151 , 240 सिकंदरा (अजा) में 107 , 241 जमुई में 229 , 242 झाझा में 184 तथा 243 चकाई विधानसभा क्षेत्र में 140 बूथों से मतदान का सीधा प्रसारण किया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सुपात्र मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे निर्धारित तिथि को नामित मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और जनतंत्र की जड़ों को मजबूत करने में सहयोग दें।
पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने कहा कि जिला में अवांछित हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा का खास इंतजाम किया गया है। बड़े पैमाने पर पुलिस बल तैनात किए जा रहे हैं। बदमाशों और उच्चकों को सख्ती से सबक सिखाया जाएगा। उन्होंने मतदाताओं से गुजारिश करते हुए कहा कि वे भयमुक्त होकर मतदान केंद्र पर जाएं और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।
संवाददाता सम्मेलन में अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रामदुलार राम , जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मो. नजरूल हक , जिला जन संपर्क पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह समेत कई संबंधित जन उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ