गिद्धौर/जमुई। चैत्र नवरात्र को लेकर प्रखंड क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों में भक्तिमय माहौल बना रहा। स्थानीय गायत्री ज्ञान मंदिर परिसर में चैत्र नवरात्र की नवमी पर हवन पूजन कार्यक्रम हुआ। श्रद्धालु सुबह से ही पूजा की सामग्री लेकर गायत्री मंदिर परिसर पहुंचने लगे थे। सभी अपनी बारी का इंतजार करते हुए पूजा अर्चना कर हवन यज्ञ में पूर्ण आहुति देकर अपने परिवार एवं समाज में सुख शांति की कामना की। इसमें बड़ी संख्या में गायत्री परिवार को सदस्यों ने भाग लिया।
हवन पूजन कार्यक्रम सुखदेव बरनवाल एवं महेश लाल बरनवाल ने संपन्न करवाया। श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन किया।हवन समापन के बाद कन्या जिमाया गया और सभी के बीच प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम सफल बनाने में गायत्री परिवार की रेणु देवी, संजू देवी, भगवान दास केशरी सहित अन्य श्रद्धालुओं का योगदान रहा।
0 टिप्पणियाँ