【न्यूज़ डेस्क |अभिषेक कुमार झा】 :-
गिद्धौर स्थित डीआईईटी केंद्र को एसडीओ प्रतिभा रानी ने अनुमंडल स्तरीय कोरेंटिन कैंप बनाया है। बता दें, संक्रमण की रोकथाम एवं उसके बचाव के उद्देश्य से राज्यों से लौटने वाले श्रमिकों व अन्य लोगों के निर्धारित अवधि तक रहने हेतु एसडीओ प्रतिभा रानी ने जमुई अनुमंडल स्तर पर इस कोरंटीन कैंप को स्थापित किया है। इसके साथ ही कैंप की व्यवस्था देखरेख एवं संचालन हेतु गिद्धौर में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी राजकुमार नायक को प्रभारी पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। जबकि प्रतिनियुक्त सहायतार्थ पदाधिकारी एवं कर्मियों के तैनाती तीनअलग-अलग शिफ्ट में की गई है। इसके लिए केन्द्र पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कर चौबीस घण्टे संचालन के निर्देश देते हुए सीओ से सीसीटीवी कैमरे अधिष्ठापित करने की बात कही है।
गिद्धौर स्थित DIET केन्द्र |
सोमवार को जारी एक आदेश पत्र में एसडीओ प्रतिभा रानी ने बताया कि गिद्धौर के डी आई ईटी केन्द्र पर प्रशासनिक व्यवस्था, चिकित्सकीय सुविधाओं समेत बिजली, पानी, शौचालय एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को क्रियान्वित करने के लिए अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों, व दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
0 टिप्पणियाँ