ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

पूर्व मंत्री व झाझा विधायक दामोदर रावत कोरोना संक्रमित, अस्पताल में इलाजरत

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui) | सुशांत : जमुई जिलान्तर्गत गिद्धौर निवासी पूर्व मंत्री व झाझा विधायक दामोदर रावत (Jhajha MLA Damodar Rawat) कोरोना संक्रमित (Corona Positive) हो गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से दी. 24 अप्रैल को उनका जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है.
बता दें कि समता पार्टी के स्थापना काल से ही राजनीति में सक्रीय बिहार सरकार के पूर्व मंत्री दामोदर रावत कोरोना से संक्रमित होने के बाद पटना स्थित साई हॉस्पिटल में इलाजरत हैं. वे लगातार 4 बार जनता दल यूनाइटेड (Janata Dal United) से विधायक रहे हैं. 2015 में महागठबंधन (Mahagathbandhan) का समर्थन होने के बावजूद चुनाव हारने के बाद वर्तमान में वे जदयू (JDU) के टिकट पर झाझा (Jhajha) से विधायक बने हैं. उन्हें बिहार (Bihar) विधानसभा के राजकीय आश्वासन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.
gidhaur.com की पूरी टीम दामोदर रावत जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है. साथ ही सभी पाठकों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाने एवं समय-समय पर हाथ सेनेटाईज करने अथवा साबुन से हाथ धोने का निवेदन करती है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ