जमुई : सदर अस्पताल में कोविड जांच के दौरान टूटे कोरोना के सभी नियम, गलत इंट्री कर नाम छुपा रहे लोग - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 26 April 2021

जमुई : सदर अस्पताल में कोविड जांच के दौरान टूटे कोरोना के सभी नियम, गलत इंट्री कर नाम छुपा रहे लोग

  【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-

जिले में हर रोज कोरोना संक्रमण की स्थिति गंभीर और भयावह होती जा रही है। बढ़ते संक्रमण के आंकड़े स्वास्थ्य विभाग की चुनैतियाँ भी बढ़ा रही है। कोरोना संक्रमण की विस्फोटक स्थिति को लेकर एक ओर जहां आम लोगों में दहशत है। वहीं, कई जगहों पर कोरोना नियमों के अनुपालन को लेकर लापरवाही भी बरती जा रही है। वहीं, दूसरी ओर कोरोना जांच कराने के लिए अब बड़ी संख्या में लोग खुद से सदर अस्पताल स्थित जांच केंद्र तक पहुंचने लगे हैं।

सदर अस्पताल में कोविड जांच केंद्र पर लगी भीड़ ◆ gidhaur.com

सोमवार को सदर अस्पताल में कोरोना की जांच कराने लोगों की इस कदर भीड़ उमड़ी कि जांच केंद्र पर कोरोना प्रोटोकॉल के सारे नियम टूट गए। भीड़ की वजह से शारीरिक दूरी का अनुपालन कराना मुश्किल हो गया था। खबर लिखे जाने तक जांच केंद्र में सैम्पलिंग का दौर जारी था। 

इधर, विभागीय सूत्रों की माने तो कोरोना की जांच कराने पहुंच रहे कुछ लोग अपना नाम,  पता और मोबाइल नम्बर भी गलत दर्ज करा रहे हैं। ऐसे में जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीजों को आइसोलेट कराने, उनके कांटेक्ट की ट्रेसिग आदि में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मियों को परेशानी आ रही है। 

Post Top Ad