Breaking News

6/recent/ticker-posts

पटना : 12 सितम्बर को कालिदास रंगालय में होगा नाटक 'मांस का रुदन' का मंचन



पटना (अनूप नारायण) :  भोजपुरी सिनेमा में बताशा चाचा के नाम से मशहूर कॉमेडियन मनोज टाइगर बुधवार, 12 सितंबर को संध्‍या 6:45 बजे राजधानी पटना के गांधी मैदान स्थित कालिदास रंगालय में दो निरीह प्राणी कुत्ता और हिरण के प्रेम कहानी ‘मांस का रुदन’ का मंचन करेंगे। इस नाटक के जरिये मनोज टाइगर लोगों को ये संदेश देंगे कि जीव हत्‍या एक महापाप है। ईश्‍वर ने इस धरती पर समान रूप से जीने का अधिकार दिया है। इसलिए अपने स्‍वाद, भूख और रोमांच के लिए किसी निरीह प्राणी की हत्‍या न करें। जीव हत्‍या न करें, यह नाटक इसका संदेश देती है।

बता दें कि मनोज टाइगर सिने स्‍क्रीन पर तो खूब पसंद किये ही जाते हैं, साथ ही उनकी उपस्थित रंगमंच पर खूब दिखाई देती है। वे रंगमंच के एक मंझे हुए कलाकार हैं, जो राजधानी पटना में पहली बार अपनी खुद की लिखी नाटक को दर्शकों के सामने रंगमंच पर लेकर आ रहे हैं। इसमें वे सोलो परफॉर्मेंस देगें। मनोज टाइगर मुंबई में भी लगातार रंगकर्मी की अपनी विधा को दर्शकों के सामने प्रदर्शित करते रहते हैं। अब उनके अभिनय को प्रत्‍यक्ष रूप से देखने का मौका पटना के नाटक प्रेमियों और उनके फैंस को बुधवार 12 सितंबर को देखने को मिलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ