गिद्धौर : पेट्रोल पंप और होटल के समीप रहेगी पुलिस की चौकसी, एसपी ने दिए निर्देश - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1000914539

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 23 जनवरी 2021

गिद्धौर : पेट्रोल पंप और होटल के समीप रहेगी पुलिस की चौकसी, एसपी ने दिए निर्देश

1000898411

 Gidhaur/ गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-  बीते दिनों लक्ष्मीपुर-केनुहट मार्ग स्थित प्रसाद फ्यूल पंप पर पेट्रोल लेने के क्रम में हुई आपराधिक घटना को लेकर जिला प्रसासन हाई अलर्ट मोड पर है।  

IMG_20210124_094410

इसी क्रम में शनिवार को  गिद्धौर थाना का औचक निरीक्षण जिला पुलिस अधीक्षक पी. के. मंडल द्वारा किया गया। इस निरीक्षण के क्रम में एसपी श्री मंडल  ने बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था को बनाये रखने के लिए थाना क्षेत्र के अंर्तगत आनेवाले पेट्रोल पंप के इर्द गिर्द दुकानों एवं संबंधित होटलों पर कड़ी निगरानी रखने के सख्त निर्देश की थानाध्यक्ष आशीष कुमार को दी। वहीं, एसपी श्री मण्डल ने  निरीक्षण के क्रम में रात्रि 08 बजे के बाद से होटल दुकान एवं पेट्रोल पंप पर अनावश्यक जमावड़ा नही लगाने की बात कही। एसपी ने कहा कि इसका उलंघन  व  संबंधित होटल संचालकों एवं दुकानदारों पर नियम के विपरीत कार्य करने पर करवाई की बात कही। गिद्धौर थाना के निरीक्षण के क्रम में एसपी ने थाना परिसर की साफ-सफाई, विधि व्यवस्था व गश्ती दल को गंभीरता से थाना क्षेत्र में कार्य करने की बात कही।  मौके पर एस आई मसीह चरण कुजूर, प्रशिक्षु एस आई सोनू कुमार, मनोज कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, धर्मेंद्र कुमार राय के अलावे अन्य पुलिस बल के जवान मौजूद थे

Post Top Ad -