गिद्धौर PHC में लगा एक दिवसीय परिवार नियोजन उन्मुखीकरण मेला - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 23 जनवरी 2021

गिद्धौर PHC में लगा एक दिवसीय परिवार नियोजन उन्मुखीकरण मेला

Gidhaur / गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-  परिवार नियोजन उन्मुखीकरण को लेकर गिद्धौर स्थित दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक दिवसीय परिवार नियोजन मेला का आयोजन शनिवार को किया गया। अयोजित मेला में आईसीडीएस से जुड़े कर्मी एएनएम, जीएनएम, आशा कर्मी सहित कई स्वास्थ्य कर्मी ने भाग लिया।

 प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामस्वरूप चौधरी के देखरेख में आयोजित हुए इस मेले में अस्पताल प्रबंधक प्रियदर्शनी कुमारी, चिकित्सक डॉ. बिपुल कुमार एवं जी एन एम निशा कुमारी व ऋतिका कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से मौके पर मौजूद ग्रामीणों को परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी विकल्पों को अपनाने की सलाह दी।  इस दौरान मेले में मौजूद चिकित्सक डॉ. बिपुल कुमार द्वारा परिवार नियोजन की दिशा में महिलाओं एवं पुरुषों को समान रूप से शशक्त बनाने के लिए कई बातों को बताया। वहीं, परिवार नियोजन की दिशा में अस्थायी विकल्पों कॉपर टी, आईयूसीडी, कोंडोम, अंतरा इंजेक्शन, आपातकालीन गर्भ निरोधक गोली ई.सी.पी. माला एन, छाया जैसे उपयोग होने वाले कारगर उपायों से अवगत कराते हुए इसके प्रति आम लोगों को जागरूक किया गया। 

 मौके पर बीसीएम निधि कुमार, आई सि टी सी कोर्डिनेटर सिद्धार्थ कुमार, अस्पताल कार्यालय प्रधान साकेत कुमार आदि मौजूद रहे।

Post Top Ad