Breaking News

6/recent/ticker-posts

10 दिन में 23 मिलियन का रिकॉर्ड बनाया 'संघर्ष' ने, गैर भोजपुरिया दर्शक भी देख रहे हैं



मनोरंजन [अनूप नारायण] :
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का समर्थन करती भोजपुरी फिल्म संघर्ष ने मात्र 10 दिन में 23 मिलीयन व्यूज पार कर गैर भोजपुरी दर्शकों को भी अपने साथ जोड़ लिया है। बहुत से गैर भोजपुरी दर्शक जो भोजपुरी फिल्म नहीं देखते हैं, वे लोग भी यूट्यूब संघर्ष फिल्म देख रहे हैं। सूत्रों से पता चला है कि बॉलीवुड में भी बहुत से दिग्गज हस्तियों ने भी संघर्ष फुल मूवी को देखा और सराहा है। इससे साफ जाहिर होता है कि फिल्म संघर्ष ने हर वर्ग के दर्शकों का रुख भोजपुरी की तरफ मोड़ने में सफल हो रही है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज की गई सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी स्टारर भोजपुरी फिल्म संघर्ष फुल मूवी म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज की गई है। वर्ल्डवाइड चैनल व जीतेन्द्र गुलाटी प्रस्तुत एवं वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स लि. कृत फिल्म संघर्ष ने इतिहास रच दिया है। भोजपुरी सिनेमा के लिए इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है। सेंसर बोर्ड द्वारा बिना कट के यू/ए सर्टिफिकेट प्राप्त फिल्म संघर्ष की बहुत ज्यादा प्रशंसा की जा रही है। फिल्म में खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी का मर्मस्पर्शी किरदार जहां मन को भावुक कर देता है, वहीं अवधेश मिश्रा का चरित्र समाज को सीख देता है। अवधेश मिश्रा ने लीक से हटकर किरदार निभाया है। सिनेतारिका ऋतु सिंह, देव सिंह, निशा झा, संजय महानंद, महेश आचार्य, दीपक सिन्हा, रीना राय आदि ने कमाल का अभिनय किया है।

गौरतलब है कि कुलदीप श्रीवास्तव द्वारा आयोजित सबरंग भोजपुरी फिल्म अवार्ड में भी एक दर्जन अवार्ड अलग अलग कैटेगरी का फिल्म संघर्ष के नाम रहा है। इसके अलावा विकास सिंह वीरप्पन द्वारा आयोजित भोजपुरी सिनेमा स्क्रीन एंड स्टेज अवार्ड्स 2019 में फिल्म संघर्ष को सर्वश्रेष्ठ श्रेणी में बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर, क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट स्टोरी एंड स्क्रीनप्ले राईटर आदि कैटेगरी के बेस्ट अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि फिल्म संघर्ष संपूर्ण परिवार के साथ देखने लायक मर्मस्पर्शी सिनेमा का निर्माण किया गया है। एक्शन और फैमिली ड्रामा से भरपूर यह फिल्म बेटियों के महत्व के बारे में समाज के हर वर्ग को एक अच्छा मैसेज देने का काम कर रही है। फिल्म संघर्ष के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। सह निर्माता हेमंत गुप्ता तथा कार्यकारी निर्माता मुन्ना हैं। फिल्म के निर्देशक पराग पाटिल। लेखक राकेश त्रिपाठी हैं। गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, आजाद सिंह, पवन पांडेय के लिखे गीतों को संगीत से सजाया है संगीतकार मधुकर आनंद व धनंजय मिश्रा ने। छायांकन आर आर प्रिंस, नृत्य रिक्की गुप्ता व महेश आचार्य, मारधाड़ दिलीप यादव, कला अंजनी तिवारी, मार्केटिंग दिलशाद शाह, संकलन गुर्जंट सिंह का है। फिल्म प्रचारक रंजन सिन्हा व रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य कलाकार खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी, ऋतू सिंह, अवधेश मिश्रा, महेश आचार्य, संजय महानंद, निशा झा, रीना रानी, प्रेरणा सुषमा, सुबोध सेठ, देव सिंह, अरुण सिंह भोजपुरिया काका, दीपक सिन्हा, सुमन झा, यादवेंद्र यादव आदि हैं।