Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : मॉब लिंचिंग के बाद बाजार में दहशत, कैम्प कर रही है पुलिस

अलीगंज ( चंद्रशेखर सिंह) :-
जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड में मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं से पूरे बाजार में अफरा-तफरी व  व दहशत का माहौल व्याप्त है।


अलीगंज बाजार में यह दूसरी घटना है। दो पूर्व भी अलीगंज अंचल में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी अंबिका प्रसाद यादव को कचहरी में ही अपराधी गोली मारकर भाग रहा था, जिसे ग्रामीणों ने खदेड कर एक अपराधी को ईट पत्थर से कुच-कुचर हत्या कर दिया था। बुधवार को भी सोनखार गांव निवासी अमर सिंह को किसी बात को लेकर वाद-विवाद हुआ और कुछ अपरिचित ने युवक को पकड़ने की कोशिश करने लगा । प्रत्यक्ष दर्शियो ने बताया कि युवक के द्वारा एक गोली चलाई गयी जिससे नियोजित शिक्षक पुरसंडा पंचायत के मुखिया देवर विमलेश यादव को पैर में जा ली।गोली चलाने के बाद युवक भागने लगा।वहाँ मौजूद दर्जनों लोगों ने खदेड कर एक घर से खींचकर युवक को ईट-पत्थर व लोहे की हथौडी से कुच-कुचकर हत्या कर दिया। घटना के बाद जिला प्रशासन के तमाम अधिकारियों ने पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के शव को जमुई भेज दिया। घटना के बाद तनाव के देखते हुए एसडीपीओ रामपुकार सिंह, चंद्रदीप के थानाधयक्ष राजीव कुमार, बीडीओ मो शमसीर मलिक,सीओ विनोद चौधरी अलीगंज बाजार में कैंप किये हुए है।