Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोमवार को पूजा करने घनश्याम स्थान में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

यहाँ आने वाले भक्तों की भीड़ का जूनून ऐसा है कि उन्हें धुप-बरसात की भी परवाह नहीं होती...


[कोल्हुआ/गिद्धौर/सेंट्रल डेस्क | सुशांत साईं सुन्दरम] :


गिद्धौर प्रखंड के कोल्हुआ पंचायत अंतर्गत बाबा घनश्याम मंदिर में सोमवार को दुग्धाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. निजी वाहन, टेम्पो एवं पैदल पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा घनश्याम के पिंडी स्वरूप की पूजा की एवं जल, फूल, नैवैद्य आदि का प्रसाद अर्पित किया.

यह भी पढ़ें >> धर्म : गिद्धौर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक है घनश्याम स्थान



श्रद्धालुओं के दिलों में एक आस्था बन चुकी है कि जो भी बाबा घनश्याम की सच्चे हृदय से पूजा करते हैं उनकी हर मुरादें अवश्य पूरी होती हैं. यही कारण है कि बच्चे, बूढ़े महिलाओं एवं पुरुषों की भीड़ में दिनोंदिन बढ़ोतरी हो रही है.

यह भी पढ़ें >> कोल्हुआ : बाबा घनश्याम से जुड़ी है लोगों की आस्था



श्रद्धालुओं के आवागमन से माहौल भक्तिमय बना रहा. यहाँ आने वाले भक्तों की भीड़ का जूनून ऐसा है कि उन्हें धुप-बरसात की भी परवाह नहीं होती. भीड़ नियंत्रित करने एवं उनकी कठिनाइयों को दूर करने में स्थानीय कार्यकर्ता जी-जान से जुटे रहते हैं।