Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से हो रहा है प्लास्टिक का उपयोग, कार्यवाई नहीं

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-

पर्यावरण और सेहत के लिए बेहद खतरनाक माने जाने वाले  पॉलिथीन पर रोक के बावजूद गिद्धौऱ प्रखंड में इसका धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है। गिद्धौऱ के चाय-पान, फ़ल-सब्जी व किराना दुकानों में पॉलिथीन का उपयोग जारी है। उपयोग किया गया पॉलिथीन अगले दिन कचरे के रूप में पर्यावरण के लिए जहर बन जाता है।

इसकी न तो पुलिस-प्रशासन को फिक्र है, न ही पदाधिकारियों को। शासन से आदेश जारी होने के बाद दो-चार दिनों तक गिद्धौऱ के दुकानदारों ने एहतियातन पॉलिथीन से संकोच किया, लेकिन आदेश को ठंडे बस्ते में डाल देने वाले प्रशासन की ढिलाई के चलते प्लास्टिक का चलन फिर से पुराने ढर्रे पर आ गया है। 
हालांकि, जमुई जिले के अन्य हिस्सों में विभाग द्वारा छापामार कार्रवाई की गई लेकिन कार्रवाई के बाद इन पर निगरानी नहीं रखे जाने के कारण गिद्दौर के अलावे अन्य प्रखंड के बाजारों में पॉलिथीन का चलन यथावत है।