【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-
वैदिक मंत्रोच्चार व हवन के साथ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मौरा पंचायत के ब्राह्मण टोला स्थित घनश्याम स्थान में 24 घंटे का अष्टयाम सोमवार को विधिवत सम्पन्न हुआ।
इससे पूर्व रविवार को स्थानीय विद्वानों द्वारा रामचरितमानस पाठ के साथ इस अनुष्ठान की शुरुआत हुई थी। साथ ही दर्जनों मंडलियों द्वारा हरिनाम का अखंड जाप संकीर्तन भी किया गया। इस दौरान मौरा का घनश्याम स्थान ग्रामीणों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा।
मौरा के ब्राह्मण टोला द्वारा आयोजित इस अनुष्ठान को सफल बनाने में स्थानीय युवा ने अहम भूमिका निभाई। विपिन झा अष्टयाम के यजमान रहे। धार्मिक अनुष्ठान से मौरा का माहौल पूर्णतय: भक्तिमय बना रहा ।
इस अनुष्ठान में गोपाल झा, विकास झा, राजीव मिश्रा, नुनुमणि झा, सुनील सिंह, विभाकर सिंह, मकुन झा, दिनबन्धु झा, बब्लू झा, ऋषभ कुमार छोटू, आदि ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।
Social Plugin