Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई में समारोहपूर्वक मनाया गया पेंशनर दिवस


जमुई [इनपुट सहयोगी]
: बिहार पेंशनर समाज की ओर से स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई के प्रांगण में सोमवार को पेंशनर दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अपर समाहर्ता कुमार संजय प्रसाद, सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह,पेंशनर समाज के मुख्य संरक्षक अशोक कुमार राय, जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर प्रसाद यादव, संयुक्त सचिव कैलाश बिहारी सिंह और कोषाध्यक्ष रामचरित्र पासवान ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर मौजूद पेंशनर समाज के सदस्यों को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता कुमार संजय प्रसाद ने कहा कि पेंशनर समाज के लिए जल्द ही जिला मुख्यालय में भवन उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। अगर भवन उपलब्ध नहीं हो पाएगा तो भवन निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध कराने के लिए  जिलाधिकारी से संपर्क किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा या निजी सेवा में कार्यरत सभी लोगों को एक ना एक दिन सेवानिवृत्त होना ही है। अब सरकार के निर्देशानुसार सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मियों को तुरंत ही उनका सारा कागजात उपलब्ध कराया जा रहा है। ताकि उन्हें पेंशन मिलने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े। 

उन्होंने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा पेंशनरों की सभी प्रकार की सुविधा का भी ख्याल रखा जा रहा है। इस दौरान पेंशनर समाज के सभी सदस्यों ने अपर समाहर्ता को जल्द से जल्द भवन उपलब्ध कराने का आग्रह किया ताकि हम लोग उस भवन में बैठकर आपस में कोई भी विचार-विमर्श कर सकें। इस दौरान 80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर पेंशनर समाज के सदस्य बालेश्वर सिंह, राजेंद्र प्रसाद यादव, वीरेंद्र पासवान और रामदेव दुबे को अंग वस्त्र भेंट कर और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही मौके पर जमुई, खैरा, मालवीय नगर नवडीहा निवासी एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रमुख शिक्षाविद प्रसिद्ध समाज सेवी तथा पुरस्कृत उदघोषक डॉ0 निरंजन कुमार को भी उनके बेहतर तरीके से समाचार संकलन, लेखन और प्रेषण के लिए उन्हें प्रतिष्ठा के साथ स्नेह दिया और पुरष्कृत किया। इसके पश्चात कोषाध्यक्ष के द्वारा वार्षिक आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया, जिसे सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से पारित किया। मौके पर नरेश कुमार मिश्र ,गोपाल शरण साह, दशरथ कुमार सिंह समेत एसोसिएशन के दर्जनों सदस्य मौजूद थे।