अलीगंज | चन्द्रशेखर सिंह}:-
जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार सभा लाइसेन्स धारियो का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है।चंद्रदीप थाना परिसर में बुधवार को अंचलाधिकारी विनोद कुमार चौधरी एवं थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने थाना क्षेत्र के सभी शस्त्र अनुज्ञप्प्तियों की जांच तथा शस्त्रों को देखकर भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को 18 शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया गया। गुरूवार को भी किया जाएगा।
उन्होंने बताया जिला दंडाधिकारी के निर्देशानुसार सभी अनुज्ञ प्प्तिधारी अपने शस्त्रो का निर्धारित तिथि एवं समय पर भौतिक सत्यापन करवा लें । शस्त्रों का सत्यापन नहीं कराने वाले को इसे आयुध नियमावली का उल्लंघन समझा जाएगा।