Breaking News

6/recent/ticker-posts

खैरा : छठ व्रतियों को होगी सुविधा, मुखिया ने कराया घाट का निर्माण


{खैरा | नीरज कुमार}  Edited by- Abhishek Kumar Jha.:-

लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। इसको लेकर शनिवार और रविवार को प्रखंड क्षेत्र के बेला पंचायत में स्थानीय मुखिया श्रीमती आशा देवी के द्वारा छठ घाट का निर्माण कराया गया। इस क्रम में लगातार दो दिनों तक जेसीबी के द्वारा पंचायत के भंडरा, सगदाहा , बेला, मानपुर, ज़ोरवाहा धर्मपुर, बेलदारी, हरपेटी एवं तेतरिया छठ घाट की खुदाई एवं सफाई कराया गया। इस वर्ष बारिश कम होने के कारण नदियों में जलस्तर काफी कम हो गया है । इसको लेकर स्थानीय मुखिया द्वारा जेसीबी के जरिए ऊपर दिए गए सभी छठ घाटों में दो दर्जन से भी अधिक कुंड का निर्माण कराया गया।


ग्राम पंचायत राज बेला के मुखिया आशा देवी कहती हैं कि छठ व्रतियों के सहूलियत को लेकर तथा लोक आस्था के महापर्व छठ में लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसलिए लगातार दो दिनों तक जेसीबी के माध्यम से छठ घाट का निर्माण कराया गया।
 मंगलवार की संध्या श्रद्धालुओं की भीड़ घाट पर जुटेगी। इसको लेकर क्षेत्र भर में उत्सवी माहौल देखा जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ