Breaking News

6/recent/ticker-posts

पटना : किदवई पूरी पार्क में लोगों का हुआ फ्री बीपी-शुगर टेस्ट


पटना  (अनूप नारायण)
शनिवार को गुरु नानक देव का पुण्य दिवस पर चर्चित चिकित्सक लायन डॉ. राणा एस. पी. सिंह ने लायंस क्लब पाटलीपुत्र आस्था के बैनर तले  किदवई पुरी पार्क मे लोगो का फ्री डायबीटिज और ब्लड प्रेशर जाँच का कैंप लगाया। इस कैंप में भारी संख्या में लोगो ने अपना जाँच कराया। इस अवसर पर लायन डॉ. राणा एस. पी. सिंह ने कहा कि आजकल के इस भागदौड़ भरे युग में अनियमित जीवनशैली के चलते जो बीमारी सर्वाधिक लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रही है वह है मधुमेह। मधुमेह को धीमी मौत भी कहा जाता है। यह ऐसी बीमारी है जो एक बार किसी के शरीर को पकड़ ले तो उसे फिर जीवन भर छोड़ती नहीं। इस बीमारी का जो सबसे बुरा पक्ष है वह यह है कि यह शरीर में अन्य कई बीमारियों को भी निमंत्रण देती है। 

मधुमेह रोगियों को आंखों में दिक्कत, किडनी और लीवर की बीमारी और पैरों में दिक्कत होना आम है। पहले यह बीमारी चालीस की उम्र के बाद ही होती थी लेकिन आजकल बच्चों में भी इसका मिलना चिंता का एक बड़ा कारण हो गया है।