Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : जीवन प्रमाण-सह-सहमति पत्र जमा करने उमड़ी पेंशनधारियो की भीड़


अलीगंज (चंद्रशेखर सिंह) : प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को सामाजिक सुरक्षा निदेशालय अंतर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन प्राप्त कर रहे लाभुको से जीवन प्रमाण सह सहमति पत्र लिया जा रहा है। जिसमें लाभुको का आधार पंजीकरण संख्या का उपयोग सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत उनकी पहचान को स्थापित एवं प्रमाणित करने में किया जाना है।


बीडीओ मो शमसीर मलिक ने बताया कि वैसे लाभुक जो सरकार की ओर से पेंशन का लाभ उठा रहे हैं उन्हें पहचान के लिए आधार को पंजीकृत कर राशि सीधे लाभुक के खाता में भेजी जा रही है। इसलिए सभी लाभुको से जीवन प्रमाण पत्र का विहित प्रपत्र का आवेदन सभी पंचायत सचिव के माध्यम से भेरिफिकेशन कर लिया जा रहा है। जो 20 दिनों तक जमा लिया जाएगा। इसके लिए पंचायतवार तिथि का घोषणा कर दिया गया है। पेंशनधारी सीधे आवेदन फार्म भरकर पंचायत सचिव के पास या प्रखंड कार्यालय में बने काउंटर पर जाकर जमा कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ