[न्यूज डेस्क | अभिषेक कुमार झा]
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बरहट प्रखंड में सेल्फी विद कैंपस अभियान का कार्यक्रम के.के.एम. कॉलेज सचिव आलोक राज के नेतृत्व में गुरूवार को किया गया।
मौके पर उपस्थित अभियान के जिला संयोजक निहाल वर्मा ने बताया कि आज बरहट प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय मलयपुर, प्लस टू परियोजना कामिनी उच्च विद्यालय मलयपुर एवं शुक्र दास यादव मेमोरियल प्लस टू उच्च विद्यालय बरहट पहुंचकर सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के साथ सेल्फी ली गई।
वहीं मौजूद छात्र नेता शैलेश भारद्वाज ने बताया कि इस अभियान के तहत गांव-गांव में पहुंचकर पूरे जिला के विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता राष्ट्रवाद का अलख जगाने का काम कर रही है। साथ ही साथ गांव के सभी प्लस टू विद्यालयों में मूलभूत सुविधा की जानकारी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा लिया जा रहा है, जिसके तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर सभी समस्याओं का निराकरण करेंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित के.के. मिश्रा, लालदेव यादव, राजा गुलाब, मनीष कुमार, प्रियंका कुमारी, खुशबू कुमारी, पल्लवी जोशी, ज्योति कुमारी, मून कुमारी, मनीषा भगत, रिया सिंह, एवं दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Social Plugin