बांका (रूपेश कुमार राजा) : धोरैया थाना क्षेत्र के श्री नारायण प्रसाद भगत उच्च विद्यालय बटसार से बीते मंगलवार की देर रात 12 मॉनिटर एवं दो सीपीयू की चोरी कर ली गई। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को जब स्कूल के शिक्षक विद्यालय में पहुंचे तो कम्प्यूटर रुम खुला देखा। भीतर जाने पर पाया गया कि रुम मे रखा सभी 12 मॉनिटर व 2 सीपीयू गायब था।
चोर ने ग्रील का ताला तोड़ कर कब्जा उखाड़कर उक्त कम्प्यूटर उपकरण की चोरी कर ली थी। चोरी की शोरगुल होने पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। प्रधानाचार्य अनिल कुमार दीक्षित ने चोरी करने को लेकर स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
जिस पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआई राजीव रंजन व अन्य पुलिस बलों के सहयोग से चोरी किया गया कंप्यूटर, मॉनिटर व एलईडी बुधवार को पुलिस ने बटसार गांव के अनिल दास के घर से एक मॉनिटर व चुरामन मंडल के भुसखार से आठ मॉनिटर व दो सीपीयू बरामद कर लिया।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले में शामिल अपराधियों की शिनाख्त कर ली गई है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी।