Breaking News

6/recent/ticker-posts

मैट्रिक रिजल्ट 2018 : यहाँ देखें गिद्धौर प्रखंड के सभी विद्यालयों का परफॉरमेंस रिपोर्ट

[Gidhaur.com | News Desk]  :- कहीं खुशी तो कहीं गम, कहीं संतुष्टि तो कहीं गहरे चिन्तन में डूबे परीक्षार्थी। जी हां, कुछ ऐसा ही दृश्य गिद्धौर में मंगलवार की देर संध्या को देखा गया जब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रीक का रिजल्ट घोषित किया गया।
हलांकि साइट का सर्वर डाउन रहने के कारण बुधवार के सुबह तक भी रिजल्ट देखने वाले छात्र-छात्राओं की प्रतीक्षा समाप्त नहीं हुई, पर जैसे जैसे परिणाम आते गए परीक्षार्थियों का संसय दूर होता गया।
इस बार के मैट्रीक परीक्षा में गिद्धौर के महाराजा चन्द्रचूड़ विद्यामंदिर, अखिलेश्वर हाई स्कूल रतनपुर, हाई स्कूल धोबघट, उ.म.विद्यालय मौरा तथा उ.म. विद्यालय सेवा के भी छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
एमसीभी गिद्धौर के रिजल्ट पर यदि गौर करें तो इस सत्र के मैट्रीक परीक्षा में, इस विद्यालय से कुल 260 परीक्षार्थी सफल हुए, जिसमें से 27 प्रथम श्रेणी, 154 द्वितीय श्रेणी तथा  79 परीक्षार्थियों ने तृतीय श्रेणी प्राप्त कर सफलता हासिल की।
गिद्धौर प्रखंडांतर्गत रतनपुर हाई स्कूल से कुल 269 परीक्षार्थी सफल हुए, जिसमें से 25 प्रथम श्रेणी, 142 द्वितीय श्रेणी तथा तृतीय श्रेणी से 102 परीक्षार्थी पास हुए।
वहीं गिद्धौर के धोबघट हाई स्कूल में कुल 155 परीक्षार्थी सफल हुए, जिसमें प्रथम श्रेणी से 15, द्वितीय श्रेणी से 93 तथा 47 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।
उ.म. विद्यालय सेवा का रिजल्ट भी संतोषजनक रहा। विद्यालय के 09 बच्चे प्रथम, 95 बच्चे द्वितीय, तथा 67 बच्चों ने तृतीय श्रेणी से परीक्षा पास की। इस प्रकार उक्त विद्यालय से कुल 171 बच्चों ने उत्तीर्णता हासिल की।
इसके साथ ही उ.म.विद्यालय मौरा से कुल 28 बच्चे सफल हुए जिसमें से 15 बच्चों ने द्वितीय  तथा 13 बच्चों ने तृतीय श्रेणी प्राप्त की।
एकत्रित आंकडे के अनुसार, उक्तांकित पांच विद्यालयों को मिलाकर पूरे गिद्धौर से कुल 883 परीक्षार्थियों ने इस बार के मैट्रीक परीक्षा में सफलता हासिल की।
हलांकि 50 फीसदी वस्तुनिष्ठ प्रश्न रहने से इस बार का रिजल्ट पहले के मुकाबले बेहतर रहा पर अनुत्तीर्ण छात्रों के लिए गणित विषय का अंक उन्हें दगा दे गया।
अभिषेक कुमार झा
न्यूज डेस्क  |  03/07/2018, मंगलवार
www.gidhaur.com