Breaking News

6/recent/ticker-posts

सिमुलतला : कैम्प लगाकर जमीन संबंधित 7 मामलों का हुआ निष्पादन

[gidhaur.com | सिमुलतला(जमुई)] : -सिमुलतला थाना परिसर में अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष की देखरेख में क्षेत्र के जमीन संबंधित मामले का निष्पादन के लिए प्रत्येक शनिवार की भांति इस शनिवार भी कैम्प लगाकर किया गया। अंचलाधिकारी श्री पटेल ने बताया कि कुल 9 मामले कैम्प में आए। इन 9 मामलों में से 7 मामलों का निष्पादन कर दिया गया जबकि 2 मामलें में अगले शनिवार की तिथि निर्धारित की गई हैं। श्री पटेल ने कहा जमीनी संबंधित मामले का निपटारा प्रत्येक शनिवार को पूर्वाहन 11 बजे से दोपहर एक बजे तक  सिमुलतला थाना में जबकि अपराह्न 2:00 बजे से 4:00बजे तक  झाझा थाना में मेरे नेतृत्व एवं संबंधित थानाध्यक्ष के साथ किया जाता है। संबंधित थानाक्षेत्र के ग्रामीण जमीनी मामले के समाधान के लिए थाने पहुँचे।  थानाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा क्षेत्र में ज्यादातर मामले जमीनी संबंधित होता हैं। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आपलोग ससमय थाना पहुँचकर आपने जमीनी मामले का निपटारा कर लें।
आयोजित इस कैम्प पर, पूर्व पार्षद श्रीकांत यादव, पूर्व मुखिया बालदेव यादव, झाझा सरपंच संघ अध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद, समाजसेवी नकुल यादव, भुनेश्वर साव के साथ बड़ी संख्या में जमीनी संबंधित मामले के आवेदक अपनी उपस्थिति दर्ज कराते नजर आए।
(बीरेन्द्र कुमार)
सिमुलतला | 26/05/2018, शनिवार
www.gidhaur.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ