30 मई को लक्ष्मीपुर आएंगे जमुई उद्योग विभाग के जेनेरल मैनेजर - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 26 मई 2018

30 मई को लक्ष्मीपुर आएंगे जमुई उद्योग विभाग के जेनेरल मैनेजर

[gidhaur.com | लक्ष्मीपुर(जमुई)] :- कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण ले रहे युवाओं को मेहनती, मेधावी, एवं स्वाबलंबी बनने के मूल मंत्र मिलने वाले हैं।
जी हां, लक्ष्मीपुर के श्याम आईटीआई भवन में बिहार सरकार के सात निश्चय योजना अंतर्गत चल रहे जिलेनियम टेक्नोलाॅजी केवाईपी एसडीसी सेन्टर में ट्रेनिंग लेने वाले युवाओं को उक्तांकित मूलमंत्र देने जमुई जिले के उद्योग विभाग जेनेरल मैनेजर संजय कुमार वर्मा आगामी 30 मई यानि बुधवार को शिरकत करेंगे ।
इसी दौरान केन्द्र में प्रशिक्षण ले चूके जूलाई एवं अग्स्त बैच के सभी प्रशिणार्थियों के बीच सर्टिफीकेट वितरित किया जाएगा।
केन्द्र प्रबंधक ने 30 जून को आयोजित होने वाले इस समारोह में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले तमाम युवाओं से उपस्थित होकर श्री वर्मा के वक्तव्य को सुनकर,अच्छे उद्यमी बनने की अपील की है।
बताते चलें कि श्री संजय कुमार वर्मा के मार्गदर्शन से जिले के कई युवाओं के जीवन की दशा और दिशा में बदलाव आया है। लक्ष्मीपुर में इनका आगमन, युवाओं के लिए अनेक अवसर प्रदान करने वाला होगा।
(अभिषेक कुमार झा)
न्यूज डेस्क | 26/5/2018, शनिवार
www.gidhaur.com

Post Top Ad -