Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : मद्य निषेध दिवस पर जदयू की बैठक, शराबबंदी को प्रभावी बनाये रखने पर चर्चा

Gidhaur.com (सोनो) : रविवार, 1 अप्रैल मध्य निषेध दिवस के अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार मंडल की अध्यक्षता में सरधोडिह चौक पर जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें शराबबंदी को अधिक प्रभावी बनाये रखने हेतु विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.

साथ ही सोनो प्रखंड में जदयू को मजबूती प्रदान करने के लिए जदयू के सभी प्रखंड स्तरीय अधिकारियों ने अपने-अपने सुझाव दिये.

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 10 अप्रैल से युद्धस्तर पर सदस्यता अभियान एवं बुथ कमेटी का गठन किया जायेगा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपनों को साकार करने के लिए पुरे प्रखंड में शराबबंदी, दहेजबंदी, बाल विवाह तथा सात निश्चय योजना के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा.

इसके लिए पार्टी के सभी सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा.

उक्त बैठक में जदयू जिला सचिव अयोध्या मंडल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष मो. इजहार आलम, जदयू प्रवक्ता मुकेश कुमार, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मो. तौफीक, युवा अध्यक्ष अजीत कुमार दास, नकुल ठाकुर, रिंटू मंडल, सुमन कुमार सिन्हा, अवधेश कुमार शर्मा, अग्रवाल तुरी, डुगन तुरी, रोहन साह, ओंकार यादव, बजरंगी राम, चंदन ठाकुर, धनंजय मंडल, बिनोद मंडल, हरे कृष्ण दास तथा नंदकिशोर ठाकुर सहित सैंकड़ों लोग शामिल थे.

चन्द्रदेव बरनवाल
सोनो      |      01/04/2018, रविवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ