लखीसराय में चलाया गया बाबा कोकिलचंद विचार मंच का सदस्यता अभियान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 1 अप्रैल 2018

लखीसराय में चलाया गया बाबा कोकिलचंद विचार मंच का सदस्यता अभियान

[gidhaur.com | अभिषेक कुमार झा] :-रविवार को लखीसराय जिला के रामगढ प्रखंड अंतर्गत  नंदनामा गाँव  में बाबा कोकिलचंद विचार मंच के तत्त्वाधान में संगोष्ठी सह सदस्यता अभियान स्थानीय ग्रामीण अजय सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।विचार मंच के संयोजक सह शिक्षक चुन चुन कुमार, जमुई के दर्जनों गाँव को विचार मंच से जोडते हुए रविवार को नंदनामा गाँव में भी बाबा कोकिलचंद  के महिमा एवं बाबा कोकिलचंद  त्रिसूत्र पे प्रकाश डाला ।इसगाँव में भी दर्जनों लोग बिचार मंच से जुडकर बाबा कोकलचंद का त्रिसूत्र अनुपालन करने की शपथ लिया। मौके पर उपस्थित लोगों को विचार मंच की ओर से बाबाकोकिलचंद  साहित्य भेंट किया गाया । सभी लोगों ने विचार मंच को समय की माँग बताया और सामुहिक रुप से दहेज प्रथा,बाल विवाह,उन्मूलन शराब से दूर रहने की सपथ लिया साथ ही अपने थाली में जूठा नहीं छोडने का शपथ लिया । विचार मंच जमुई जिला के साथ साथ अपने पडोसी जिलाओं को भी अपना सदस्य सह मार्गदर्क के रुप में शामिल कर रही है । अध्यक्षता कर रहे अजय सिंह ने संस्कारित शिक्षा पे ,  विचार मंच के मार्गादर्शक मंडाल के सदस्य  मनोज सिंह ने परम्परागत कृषि के साथ साथ आधुनिक कृषि अपनाने की बात रखी , रामप्रकाश सिंह  ने नंदनामा गाँव के कृषितंत्र की मजबूती कैसे किया जाए पर अपना विचार रखा ।सेवानिवृत शिक्षक रामचरित्र सिंह बाबाकोकिलचंद  और स्थानीय कुलदेवता विषुणदत्त की महिमा पे प्रकाश डालते हुए हर पल सहयोग करने का भरोशा जताये ।संगोष्ठी में कार्यानंद सिंह रजनीश सिंह  ने कहा कि बाबाकोकिलचंद  का त्रिसूत्र मानव जीवन के लिए संजीवनी के समान है ।विचारमंच से जुडकर हमलोग अपने आपको गौरवान्वित माहसूस करते हैं।अभियान में,अजय सिंह,कार्यानंद शर्मा ,मुकेश सिंह , राम चरित्र सिंह, रामप्रकाश सिंह ,गौरव ,रजनीशा सिंह  ने नंदनामा गाँव में ग्रामीण स्तरीय   विचार मंच के मुख्य व्यवस्थापक की जिम्मेवारी स्वीकार ली । बता दें कि, मंडल के सदस्य मनोज सिंह के सराहनीय सहयोग से आज की संगोष्ठी सफल रही। इस दौरान जमुई के बिट्टू सिंह समेत अन्य गणमान्य लोगों ने भी अपने विचार रखते हुए बाबा कोकिलचंद विचार मंच को और सशक्त करने का संकल्प लिया।
(न्यूज डेस्क)
01/04/2018, रविवार
www.gidhaur.com

Post Top Ad -