Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : 24 घंटे सेवा देने वाला एटीएम पैसे उगलने में असमर्थ

 
gidhaur.com (सोनो) :- विभिन्न बैंकों के द्वारा प्रखंड  में लगाए गए एटीएम स्थानीय लोगों के लिए शोभा की वस्तु बन गई है ।  बैंक ऑफ इंडिया अगाहरा ,यूको बैंक सोनो , बैंक आफ इंडिया डुमरी तथा सोनो चौक पर लगाए एक प्राइवेट कंपनी की ए टी एम पिछले 2 वर्षों से बंद रहने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
बताया जाता है कि प्रखंड में कुल 4 एटीएम है, जिसमें एक भी मशीन संचालित नहीं है , जिस कारण लोग अपने ही पैसों की निकासी के लिए सोनो से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर झाझा बाजार में स्थित एटीएम का चक्कर लगाना पड़ता है, जहां पर उपस्थित सभी एटीएम पर पैसे की निकासी के लिए लोगों की लंबी कतार लगी रहती है , जिस कारण उक्त एटीएम में कतार बद्ध खड़े आधी लोगों को रुपयों की भुगतान करने के बाद उसमें पैसे खत्म हो जाते हैं , और शेष बचे लोग अपना काफी समय बर्बाद करने के बाद खाली हाथ बेरंग वापस लोट जाते हैैं ।  बंद पड़े इन सभी एटीएम को लेकर बैंक संचालक से पुछे जाने पर बताया जाता है कि पैसे की उपलब्धता नहीं रहने तथा मशीनों में तकनीकी खराबी रहने की वजह से बंद रहती है।उन्होंने बताया कि बंद पड़ी इस  मशीनों के संबंध में विभागीय अधिकारियों को सुचना भेज दी गई है । जल्द ही सम्स्या से जनता को निजात मिल सकेग्।
(चन्द्रदेव बरनवाल)
सोनो  | 16/04/2018

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ