Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : 160वीं विजयोत्सव में शामिल हुए भाजपा कार्यकर्ता

gidhaur.com (News Desk) :- भारतीय जनता पार्टी जमुई द्वारा माँगोबन्दर मंडल के केन्डीह पंचायत स्थित नवडीहा गांव के महादलित मुहल्ले में वीर कुंवर सिंह जी का विजयोत्सव मंडल अध्यक्ष योगेंद्र पासवान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बिकास प्रसाद सिंह उपस्थित होकर क्रांतिकारी योद्धा वीर  बाबू कुंवर सिंह के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया ।
उपस्थित कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीणों को संबोधित करते भाजपा नेता बिकास सिंह ने कहा कि सन् 1857 ई. जिसे पूरा विश्व प्रथम स्वतंत्रता संग्राम,सिपाही बिद्रोह सहित कई नामों से जानता जाता है, उसमें अपने वीर कुंवर सिंह 80 वर्ष के उम्र में फिरंगियों को भारत छोड़ो आंदोलन करके नाको में दम कर दिए,उसी समय वीर बांकुड़ा कुंवर सिंह को फिरंगियों ने गोली मार दी, जिसके कारण उनके हाथ मे गोली लगी और काफी खून निकल गया तब उन्होंने जान की परवाह किये बगैर अपना हाथ अपनी तलवार से ही काट डाले और गंगा मैया को हिंदुस्तान को आज़ाद कराने के लिए आहुति दे दिए।
  ऐसे वीर सपूत हम सब के लिए प्रेरणास्रोत हैं, जिन्होंने अपने सब सुख-सुविधा छोड़कर हिंदुस्तान को अंग्रेजों के चंगुल से छुड़ाने के लिए लगातार लड़ाई लड़ते रहे । ऐसे महान क्रांतिकारी के 160 वीं विजयोत्सव पर जमुई भाजपा उन्हें नमन करती है।
विजयोत्सव के उक्त कार्यक्रम में जिला मीडिया प्रभारी उदय नारायण सिंह, महामंत्री बालमुकुंद सिंह,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष सुभम कु मंडल,मो. असलम अंसारी,मो. आविद आलम, नवल किशोर सिंह, राजू सिंह, कोले कुमार, गोलू मांझी,समेत अन्य दर्जनों ग्रामीण व कार्यकर्ता शामिल होकर उनके तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके शहादत को नमन किया।

(अभिषेक कुमार झा)
गिद्धौर | 24/4/2018,मंगलवार
www.gidhaur.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ