Breaking News

6/recent/ticker-posts

भाजपा माँगोबन्दर मंडल के कार्यसमिति की बैठक आयोजित

 [gidhaur.com | News Desk] :- भाजपा का मकसद है ऐसे सुदूर गांवो में बैठक कर ग्रामीण जनता खासकर अल्पसंख्यकों में भाजपा और कमल के प्रति सकारात्मक सोच में जबरदस्त बदलाव आए।
उक्त कथन सोमवार को सुदूर ग्रामीण क्षेत्र कागेश्वर पंचायत के केंदुआ दुर्गामंदिर के प्रांगण में आयोजित की गई भारतीय जनता पार्टी माँगोबन्दर मंडल के कार्यसमिति की बैठक के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बिकास प्रसाद सिंह ने कही।
सर्वप्रथम, श्री सिंह सहित अन्य नेताओं ने पार्टी के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा बंदेमातरम गाकर बैठक प्रारम्भ किया गया।
उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते बिकास प्रसाद सिंह ने कहा कि कार्यसमिति की बैठक विशुद्ध रूप से संगठन विस्तार को लेकर किया जाता है, जिसमें पिछले दिनों आयोजित कार्यक्रम सहित आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी पूर्वक निर्वाहन हेतु होता है। श्री सिंह ने आगे कहा कि आज आप सबके सहयोग से भाजपा विश्व की सबसे बड़ी संगठन बन चुका है जिसका लगभग साढ़े 11 करोड़ सदस्य बन चुके हैं,जबकि चीन आबादी के दृष्टिकोण से अधिक रहते हुए भी वहां की सत्तारूढ़ पार्टी का मात्र 9 करोड़ सदय है।
श्री सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जनहित के कई ऐतिहासिक निर्णय लेकर सेवा का कार्य कर रहे है जिसमें से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना जिसके माध्यम से हिंदुस्तान में 5 करोड़ परिवारों के बीच मुफ्त गैस कनेक्शन का वितरण किया, और इससे 30 करोड़ नागरिक लाभान्वित हुए,इसी तरह दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत आज कोई भी गांव नही बचा जहां बिजली नही पहुचाई गयी। श्री सिंह ने कहा जिस गांव में आज बैठक कर रहे है ये गांव सहित मंझगाय,कोडवाडीह,भेड़िया,डहुआ,सोनेल मांगेचपरी देवपुर,घटवारी सहित अन्य गांव जहाँ आज़ादी के बाद आज तक बिजली नही पहुची थी लेकिन आप सबों के सहयोग से लगातार विभागीय पदाधिकारी पर दबाब बनाकर उसे इनसब गांवो में लाकर बिजली पहुँचाने का काम किया गया।श्री सिंह ने अंत मे कहा भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जहां (कैडर)कार्यकर्ता होते है जबकि और दलों में अभिकर्ता होते हैं।

      इनके अलावे पूर्व अध्यक्ष श्री शिवदानी सिंह, प्रभारी व जिला प्रवक्ता श्री नरेन्द्र सिंह,मीडिया प्रभारी उदय नारायण सिंह,अति पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष भगवान दास रावत,अजय कुमार मंडल,महामंत्री डब्लू सिंह,सैनिक मंच अध्यक्ष बबलू सिंह,महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती जय कुमारी,युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति ठाकुर डुगडुग सिंह,उपाध्यक्ष त्रिपुरारी सिंह,परमेश्वर साह, झुंडों मुखिया व पैक्स अध्यक्ष मकेश्वर सिंह,खंडाइच सरपंच दशरथ रावत,किसान मोर्चा अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह ने भी कार्यसमिति की बैठक को संबोधित कर जनता के सामने अपना अपना विचार रखा।
मांगोबंदर में आयोजित इस भाजपाई बैठक में शम्भू सिन्हा, रामानंद सिन्हा, भूटारी सिंह,सूरज सिंह,नरेश यादव,बाबू कुमार,पंकज सिंह,माणिक साह,रंजीत सिंह,पप्पू चौधरी,अजय कुमार सिन्हा, मुकेश सिंह,अमित कुमार,शिव रविदास,पंचु पाण्डेय,विपिन सिंह,माणिक साह,भगवान वर्णवाल,शम्भू सिंह,अभिषेक सिन्हा, मिथलेश पासवान,बिनोद रावत,बुधन मालाकार,गुड्डू सिंह,रामजी रावत सहित सैकड़ों सदस्य मौजूद थे।
बताते चलें कि, कार्यसमिति की अध्यक्षता अध्यक्ष योगेन्द्र पासवान एवं संचालन महामंत्री बालमुकुंद सिंह द्वारा बखूबी किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ