Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज : राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में विद्यार्थियों ने मारी बाजी

[gidhaur.com | अलीगंज(जमुई)] :- राष्ट्रीय प्रतिभा सह मेधा छत्रावृति योजना के अन्तर्गत जमुई जिला में इस वर्ष सत्र 2017- 18 में वर्ग VIII के बच्चों ने बिहार सरकार द्वारा आयोजित इस परीक्षा में भाग लेते हुए अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया।
जहाँ पूरे जमुई जिला में इस वर्ष 15 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त किया वहीं अलीगंज प्रखण्ड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, दिघौत के बच्चों ने लगातार 2 वर्षों के कीर्तिमान को कायम रखते हुए इस वर्ष भी जमुई जिला में अव्वल स्थान रखते हुए पुनः 6 विद्यार्थियों ने इस कठिन परीक्षा में सफलता पाई है |
सफल अभ्यर्थियों में अंकित कुमार, सुरेंद्र कुमार, प्रियंका कुमारी, नंदनी कुमारी, नेहा कुमारी व काजल कुमारी को उनके सफलता पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने खुशी जताई है।
उक्त विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री अभिषेक ने बच्चों की सफलता पर उन्हें आशीर्वाद दिया परन्तु उनके मन थोड़ी निराशा थी कि उनके अपेक्षाओं के अनुसार सफल विद्यर्थियों की संख्या बहुत कम है । ऐसा इसलिए कि सत्र 2015-16 में जहां पुरे जिले भर से 12 सफल विद्यार्थियों में इस विद्यालय से 6 व सत्र 2016-17 में भी जिले भर से कुल 11 सफल विद्यर्थियों में इस विद्यालय से 6 विद्यार्थियों को इस परीक्षा में सफलता प्राप्त हुई थी।
विगत दो वर्षों से उत्क्रमित मध्य विद्यालय दिघौत इस परीक्षा में अव्वल स्थान रहने के बाद भी वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2017-18 में भी उतने ही विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त करना यहां के समर्पित शिक्षकों को थोड़ा विचलित कर रहा है।
वहाँ के प्रधानाध्यापक ने इस सफलता का सारा श्रेय उत्क्रमित मध्य विद्यालय दिघौत के अनुसाशन प्रिय छात्र छात्राओं, वहां पदस्थापित सभी समर्पित शिक्षकगण श्रीमति सुधा शर्मा, श्रीमति सीता प्रसाद, श्री रामचन्द्र ताँती, श्री पंकज कुमार, श्री मुकेश कुमार , श्री नंदकिशोर प्रसाद, सरजीत कुमार,श्री राजीव कुमार,श्री सुखदेव साव, श्री पंकज चौधरी एवं विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव सह समस्त सदस्यगण, समाज सेवी श्री टिंकू महतो, श्री संजय महतो व समस्त ग्रामीणों और अभिभावकों को समर्पित किया।

(चन्द्रशेखर सिंह)
अलीगंज | 25/3/2018, रविवार
www.gidhaur.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ