Breaking News

6/recent/ticker-posts

अलीगंज पीएचसी में चापाकल खराब रहने से मरीजों को हो रही परेशानी

gidhaur.com (अलीगंज) जमुई जिले के अलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में चापाकल खराब पड़ा है ।जिससे इलाज कराने आये मरीजों के साथ -साथ अस्पताल कर्मियों को पेयजल के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है।अब आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं प्रखंड की आबादी डेढ़ लाख से भी ज्यादा है।और सैकड़ों महिला पुरूष अपना इलाज कराने अलीगंज अस्पताल  प्रति दिन आते है।एक चापाकल वर्षो से खराब पड़ा है।एक चापाकल प्रसव गृह के पास पूर्व से बना है जिसमें पानी कम माञा में निकलता है।एएनएम मालती देवी बताती हैं कि एक चापाकल रहने से इलाज कराने आये महिलाओं की भीड़ लगी रहती है।जिससे अस्पताल कर्मियों को भी इसी चापाकल से पानी पीने एवं अन्य कार्य करना पड़ता है।जिससे मरीजों के साथ- साथ अस्पताल कर्मियों को भी कठिनाइयों के दौर से गुजरना पड़ता है।जदयु के प्रदेश महासचिव मो सैयद नजम इकबाल,युवा शक्ति के प्रांतीय नेता शशिशेखर सिंह,मुन्ना,लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष बखोरी पासवान ने बताया कि अस्पताल परिसर में सैकड़ों लोग प्रति दिन उपचार कराने आना होता है।अस्पताल परिसर में वर्षो से चापाकल खराब पड़ा है। जिसे अस्पताल प्रबंधन से मरम्मत कराने की मांग कई बार किया गया। लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा। लेकिन आज तक चापाकल नही बन पाया।डा ए आर काजमी ने बताया कि गर्मी की मौसम में एक चापाकल से काम नही चल पाएगा। खराब पड़े चापाकल के लिए पीएचईडी विभाग से ठीक कराने की मांग किया गया है।ऐसे भी गर्मी की धमक देते ही अलीगंज में पेयजल की किललत हो जाती है।
(चन्द्रशेखर सिंह)
अलीगंज| 21/02/2018, बुधवार
www.gidhaur.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ