Breaking News

6/recent/ticker-posts

पेड़-पौधों सहित फसलों पर दिख रहा ठंड का असर

Gidhaur.com (बटिया/सोनो) : पिछले एक सप्ताह से जारी घना कोहरा और शीतलहर के प्रकोप के कारण जहां जन जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर पेड़-पौधे तथा फसलों पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है। ठंड की वजह से खेतों की नमी प्रभावित होने लगी है जिस कारण आलु, मकई और सरसों की खेती पर ठंड का असर ज्यादा दिखाई पड़ रहा है। घने कोहरे की वजह से सरसों के फुल भी कुम्हलाने लगे है। किसानों को यह डर सताने लगा है कि देरी से पड़ रही ठंड के असर से फसल नष्ट ना हो जाए। साथ ही मकई के पौधों का विकास रुक जाने से इसका सीधा असर उत्पादन पर पड़ेगा। इधर बताते चलें कि एक पखवारा पुर्व से घना कोहरा और शीतलहरी का दंश झेल रहे लोगों को मंगलवार को भगवान भास्कर के दर्शन से थोड़ी राहत मिली है लेकिन मौसम में अभी भी काफी ठंढ है जिस वजह से जनजीवन प्रभावित है।
चंद्रदेव बरनवाल
बटिया/सोनो       |       17/01/2019, बुधवार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ